बेम्बनाड बैकवाटर्स : रोमांचक जल पर्यटन
बेम्बनाड बैकवाटर्स को जल पर्यटन का अद्भुत एवं विलक्षण आयाम कहा जाना चाहिए। जी हां, नहरों एवं नदियों का यह सुन्दर संगम अति दर्शनीय एवं रोमांचक है।
भारत के केरल का यह शानदार जल पर्यटन क्षेत्र अति शानदार है। पर्यटक बेम्बनाड बैकवाटर्स पर जल पर्यटन का भरपूर आनन्द ले सकते हैं।
बेम्बनाड बैकवाटर्स को भारत का एक आदर्श एवं इन्द्रधनुषी पिकनिक स्पॉट भी कहा जा सकता है। वस्तुत: केरल का यह विशाल बैकवाटर्स तीन जिलों तक फैला हुआ है। अलापुझा, एर्नाकुलम एवं कोट्टायम तक फैला बेम्बनाड बैकवाटर्स की यात्रा पर्यटकों को एक शानदार रोमांच से भर देती है।
प्राकृतिक सौन्दर्य का यह अद्भुत संगम वैश्विक पर्यटकों का भी पसंदीदा पर्यटन है। लिहाजा बेम्बनाड बैकवाटर्स का रोमांचक आनन्द लेने के लिए वैश्विक पर्यटकों का आना निरन्तर जारी रहता है।
पर्यटक बेम्बनाड बैकवाटर्स पर बोटिंग, फिशिंग एवं साइटसीकिंग का भी भरपूर आनन्द ले सकते हैं। करीब 96 किलोमीटर की लम्बाई वाले बेम्बनाड बैकवाटर्स इलाके में कई गांव भी हैं। इन गांव में पर्यटक विलेज टूरिज्म का भरपूर आनन्द ले सकते हैं।
बेम्बनाड बैकवाटर्स की चौड़ाई करीब 14 किलोमीटर है। खास यह कि इस बेम्बनाड बैकवाटर्स को कुट्टनाड़ एवं पुन्नमड़ झील के नाम से भी जाना एवं पहचाना जाता है।
इसका इन्द्रधनुषी प्राकृतिक सौन्दर्य भारत के जल पर्यटन को वैश्विक पर्यटन क्षेत्र मेें विशिष्ट रंग ढं़ग से दर्शाता है। शायद इसीलिए भारत सरकार ने बेम्बनाड बैकवाटर्स क्षेत्र को राष्ट्रीय जल भूमि संरक्षण योजना में शामिल किया है।
करीब 2033 वर्ग किलोमीटर के दायरे में फैले इस शानदार बैकवाटर्स को वस्तुत: एक शानदार जलद्वीप कहा जा सकता है।
बैकवाटर्स का सबसे प्रसिद्ध बैकवाटर्स कुमारकोम भी बेम्बनाड बैकवाटर्स इलाके में स्थित है। बेम्बनाड बैकवाटर्स वस्तुत: अलापुझा, एर्नाकुलम एवं कोट्टायम जिलों की लाइफ लाइन भी है।
खास यह है कि बेम्बनाड बैकवाटर्स के एक इलाके का जल मीठा है तो एक इलाके का जल खारा अर्थात नमकीन है।
जलीय जीवन की प्रचुरता बेम्बनाड बैकवाटर्स एवं आसपास की आबादी की जीविका का एक बड़ा साधन है। नदमुख एवं लैगून आदि नहरों का एक शानदार नेटवर्क बेम्बनाड बैकवाटर्स को आदर्श बनाता है।
बेम्बनाड बैकवाटर्स की यात्रा के सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध हैं। निकटतम एयरपोर्ट कोच्चि एयरपोर्ट है। कोच्चि एयरपोर्ट से बेम्बनाड बैकवाटर्स कोट्टायम की दूरी करीब 51 किलोमीटर है।
पर्यटक तिरुवनन्तपुरम इण्टरनेशनल एयरपोर्ट से भी बेम्बनाड बैकवाटर्स कोट्टायम की यात्रा की जा सकती है। निकटतम रेलवे स्टेशन तिरुवनन्तपुरम जंक्शन है। पर्यटक सड़क मार्ग से भी बेम्बनाड बैकवाटर्स की यात्रा कर सकते हैं।
9.591750,76.531914
9.591750,76.531914










No comments:
Post a Comment