हॉलंट बीच गोवा: जलक्रीड़ा का आनन्द
हॉलंट बीच (समुुद्र तट) गोवा का एक शांत एवं सुरम्य बीच है। हॉलंट बीच पर शांत वातावरण एवं सुन्दरता ही दिखती है।
तैराकी के शौकीन पर्यटक-सैलानियों के लिए यह बीच किसी जन्नत से कम नहीं। मौज-मस्ती एवं जलक्रीड़ा के लिए हॉलंट बीच बेहतरीन क्षेत्र है। तैरने वालों के लिए शानदार है क्योंकि इस तट पर पानी काफी छिछला है। जिससे आसानी से तैराकी के शौक को पूरा किया जा सकता है।
इसकी खूबसूरती भी गजब की है। मछुआरों की नावों की उपलब्धता नौकायन का शौक भी पूरा कराती है। हॉलंट बीच वास्को शहर से करीब 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
आवागमन के लिए किसी भी वाहन से आसानी से हॉलंट बीच पहंुच सकते हैं। इस बीच पर पर्यटक सूर्योदय एवं सूर्यास्त का सुन्दर नजारा देख सकते हैं। इस बीच का सैर सपाटा निश्चय यादगार बन जाता है।
15.369870,73.861970
15.369870,73.861970

No comments:
Post a Comment