एलेप्पी बैकवॉटर्स : वॉटर टूरिज्म
एलेप्पी बैकवॉटर्स को 'वॉटर टूरिज्म" का श्रेष्ठतम आयाम कहें तो शायद कोई अतिश्योक्ति न होगी। एलेप्पी बैकवॉटर्स के हाउसबोट में सैर सपाटा करना बेहद रोमांचक एहसास कराता है।
एलेप्पी बैकवॉटर्स एक स्वप्नलोक की सैर सा प्रतीत होता है। भारत के केरल प्रांत का यह शानदार पर्यटन खास तौर से वैश्विक पर्यटकों को आकर्षित करता है। इसे केरल का सर्वश्रेष्ठ पर्यटन माना जाता है।
खास यह कि एलेप्पी बैकवॉटर्स की प्राकृतिक सुन्दरता पर्यटकों के दिलों में छा जाती है। अवकाश को शानदार एवं अविस्मरणीय बनाने के लिए एलेप्पी बैकवॉटर्स की यात्रा अवश्य करनी चाहिए। चौतरफा वॉटर लेेक्स पर्यटकों में एक खास रोमांच पैदा करते हैं।
धान के खेतों की खूशबू, विचित्र चैपल, गांवों का प्राकृतिक सौन्दर्य, लिली से आच्छादित झीलो का सौन्दर्य एलेप्पी बैकवॉटर्स की शान एवं शोभा है। पर्यटक इस दौरान स्थानीय लोक संस्कृति का आनन्द ले सकते हैं तो वहीं दक्षिण भारतीय भोजन के चटखारे भी ले सकते हैं।
केेले के पत्तों पर नारियल के स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद पर्यटक भूल नहीं पाते। इतना ही नहीं, एलेप्पी बैकवॉटर्स प्राचीनता का भी दर्शन कराता है। पुराने पाथवे बेहद आकर्षक लगते हैं। खास यह कि एलेप्पी बैकवॉटर्स को अलप्पुुझा भी कहा जाता है। एलेप्पी वस्तुत: केरल का एक सुन्दर शहर है।
बैकवॉटर्स केे खूबसूरती से रंगा एलेप्पी बेहद आकर्षक लगता है। खास यह कि झीलों-झरनों एवं नहरों का समग्र संगमन स्थल एलेप्पी बैकवॉटर्स अति दर्शनीय है। विशेषज्ञों की मानें तो नहरों एवं झीलों-झरनों के इस संगम को बैकवॉटर्स के नाम से जाना पहचाना जाता है।
एलेप्पी बैकवॉटर्स की जीवंतता खास तौर से एक शानदार आयुर्वेदिक रिसाटर्स के रूप में है। शांत एवं शीतल एलेप्पी बैकवॉटर्स में हाउसबोट में भ्रमण करना एक शानदार एवं सुखद अनुुभूति से भर देता है। वस्तुत: देखें तो एलेप्पी बैकवॉटर्स अरब सागर का एक छोटा हिस्सा है। कारण झीलों-झरनों, नहरों आदि इत्यादि का कहीं कोई अंत नहीं दिखता है।
एलेप्पी बैकवॉटर्स को समुद्र तट के तौर पर भी देखा जाता है। मालाबार समुद्र तट के शानदार बैकवॉटर्स को एक रत्न की भांति माना जाता है। एलेप्पी बैकवॉटर्स में नावों की परम्परागत दौड़ देखना मन मस्तिष्क को प्रफुल्लित करता है।
खास तौर से सितम्बर की अवधि में नौका दौड़ की प्रतियोगिताएं भी आयोजित होती हैं। जोश एवं उत्साह से भरी यह प्रतियोगिता बेहद रोमांचकारी होती है। नौका दौड़ की इन प्रतियोगिताओं कोे देखने के लिए देश दुनिया के पर्यटक खास तौर से आते हैं।
शायद इसी लिए एलेप्पी बैकवॉटर्स को वेनिस भी कहा जाता है। परस्पर झीलों का जुड़ाव एलेप्पी बैकवॉटर्स को भूल-भुलैया सा बना देता है। शायद इसी लिए एलेप्पी या अलाप्पुुझा को किसी प्रसिद्ध यूरोपीय शहर के सौन्दर्य से अलंकृत किया जाता है।
एलेप्पी बैकवॉटर्स में सुन्दरता, इतिहास एवं संस्कृति का अद्भुत एवं विलक्षण संगम दिखता है। एलेप्पी बैकवॉटर्स को एक शानदार हॉट स्पॉट के तौर पर विकसित किया गया है। एलेप्पी बैकवॉटर्स में शानदार रिसार्ट्स की एक लम्बी श्रंखला विद्यमान है। इन रिसार्ट्स में पर्यटक ठहर कर बैकवॉटर्स का भरपूर आनन्द ले सकते हैं। एलेप्पी बैकवॉटर्स खास तौर हाउसबोट्स में रात्रि प्रवास के लिए प्रसिद्ध है।
प्राकृतिक सुन्दरता का यह आयाम किसी स्वर्ग से कम नहीं है। इन हाउसबोट्स के कमरे बेहद आरामदायक एवं आलीशान होते हैं। इस दौरान स्वादिष्ट व्यंजनों का चटखारे यात्रा के आनन्द को कई गुना बढ़ा देते हैं।
एलेप्पी बैकवॉटर्स की यात्रा के दौरान सूर्यास्त एवं सूर्योदय का अद्भुत दृश्य देखना बेहद सुन्दर प्रतीत होता है। एलेप्पी का हस्तशिल्प भी बेहद आकर्षक होता है। एलेप्पी बैकवॉटर्स की यात्रा का बेहतरीन समय सितम्बर से मई की अवधि होता है। इस अवधि में पर्यटक यात्रा का भरपूर आनन्द ले सकते हैं।
एलेप्पी बैकवॉटर्स की यात्रा के सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध हैं। निकटतम एयरपोर्ट कोच्चि एयरपोर्ट है। कोच्चि एयरपोर्ट से एलेप्पी बैकवॉटर्स की दूरी करीब 53 किलोमीटर है। निकटतम रेलवे स्टेशन एलेप्पी जंक्शन है। पर्यटक सड़क मार्ग से भी एलेप्पी बैकवॉटर्स की यात्रा कर सकते हैं।
9.484800,76.322300
9.484800,76.322300












No comments:
Post a Comment