पदन्ना बैकवाटर्स : आनन्द की रोमांचक अनुभूति
पदन्ना बैकवाटर्स को रोमांटिक पर्यटन कहा जाना चाहिए। जी हां, पदन्ना बैकवाटर्स का प्राकृतिक सौन्दर्य अद्भुत एवं विलक्षण है।
लिहाजा पदन्ना का प्राकृतिक सौन्दर्य वैश्विक पर्यटकों को स्वत: आकर्षित करता है। भारत के केरल प्रांत के कासरगोड का यह शानदार बैकवाटर्स वैश्विक ख्याति रखता है। पदन्ना बैकवाटर्स एक शानदार स्वप्नलोक सा प्रतीत होता है। इसे केरल का बैकवाटर्स गेटवे भी कहा जा सकता है।
केरल के उत्तरी इलाके में स्थित पदन्ना बैकवाटर्स के चौतरफा प्राकृतिक सौन्दर्य की निराली छटा पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर लेती है। केरल के उत्तरी क्षेत्र में स्थित पदन्ना बैकवाटर्स बेहद रोमांटिक माना जाता है। पदन्ना बैकवाटर्स पर पर्यटक नौकायन के साथ रॉफ्टिंग का भी भरपूर आनन्द ले सकते हैं।
हाउसबोट में विश्राम करना, हाउसबोट में सवार होकर पदन्ना बैकवाटर्स का सफर करना पर्यटकों को रोमांच की एक शानदार अनुभूति कराता है। प्राकृतिक आैषधीय वनस्पतियां पदन्ना बैकवाटर्स का आकर्षण, शान एवं शोभा हैं।
पर्यटक पदन्ना बैकवाटर्स पर समुद्री भोजन का भी आनन्द ले सकते हैं। पदन्ना बैकवाटर्स इलाके का समुद्री भोजन स्वादिष्ट एवं बेहद लजीज होता है। लिहाजा पर्यटक लम्बे समय तक इन स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद भूल नहीं पाते हैं।
इतना ही नहीं, नारियल के स्वादिष्ट व्यंजन पदन्ना बैकवाटर्स की विशिष्टता है। पदन्ना बैकवाटर्स खास तौर से लम्बे तटों वाला इलाका है। लिहाजा बैकवाटर्स का विहंगम परिदृश्य अति दर्शनीय होता है। हाउसबोट में रात्रि विश्राम अति रोमांचक एवं रोमांसकारी होता है।
चांद-तारों से भरा आकाश अति रोमांचक होता है। लिहाजा पर्यटक इस रोमांचक परिदृश्य में खो जाते हैं। नारियल एवं आैषधीय वनस्पतियों के शानदार एवं शोभाकार वृक्ष इस परिदृश्य को आैर भी अधिक सुन्दर बना देते हैं।
केरल का बैकवाटर्स गेटवे पदन्ना बेहद शांत एवं शीतल है। लिहाजा पर्यटक यहां एक शीतल शांति का एहसास करते है। पर्यटक पदन्ना में एक विशेष ऊर्जा एवं उत्साह का एहसास करते हैं। जिससे उनकी शारीरिक ऊर्जा में अभूतपूर्व संचार होता है।
शहरी जनजीवन से दूर एक शांत एवं सुन्दर परिदृश्य वाला पदन्ना बैकवाटर्स वैश्विक पर्यटकों के विशेष आकर्षण का केन्द्र रहता है। पर्यटक पदन्ना बैकवाटर्स अपनी प्राथमिकता के आधार पर हाउसबोट, नौका या रमणीय क्रूज का आनन्द ले सकते हैं।
नारियल के पेड़ों एवं नहरों के शानदार संजाल वाला पदन्ना बैकवाटर्स पर पर्यटकों को एक अलग ही दुनिया दिखती है। शीतल एवं शांत हवाओं का स्पर्श पर्यटकों को प्रफुल्लित कर देता है। यह एक मखमली एहसास होता है।
खास तौर से पांच नदियों का यह संगम पदन्ना बैकवाटर्स पर्यटकों की सुख सुविधाओं का पूरा ख्याल रखता है। पदन्ना बैकवाटर्स के चौतरफा छोटे-छोटे द्वीप समूह अति दर्शनीय प्रतीत होते हैं। पर्यटक पदन्ना बैकवाटर्स पर मछली पकड़ने का शौक भी पूरा कर सकते हैं।
पर्यटक पदन्ना बैकवाटर्स पर हाउसबोट में कमरा लेकर सफर को आैर भी आनन्ददायक बना सकते हैं। हाउसबोट के कमरे भी किफायत पर किराये पर उपलब्ध हो जाते हैं।
पदन्ना बैकवाटर्स की यात्रा करनी हो तो इसके लिए अक्टूबर से फरवरी की अवधि का चयन करना चाहिए। यह समय सबसे अधिक बेहतरीन होता है।
पर्यटक पदन्ना बैकवाटर्स की यात्रा के दौरान प्रसिद्ध थेयम प्रदर्शन भी देख सकते हैं। पदन्ना बैकवाटर्स के गांवों की खूबसूरती भी अति दर्शनीय है। पर्यटक इन द्वीप आधारित गांव में विलेज टूरिज्म का भरपूर आनन्द ले सकते हैं।
पदन्ना बैकवाटर्स की यात्रा के सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध हैं। निकटतम एयरपोर्ट कालीकट इण्टरनेशनल एयरपोर्ट है। कालीकट एयरपोर्ट से पदन्ना बैकवाटर्स की दूरी करीब 167 किलोमीटर है।
निकटतम रेलवे स्टेशन कान्हांगढ़ जंक्शन है। कान्हांगढ़ जंक्शन से पदन्ना बैकवाटर्स की दूरी करीब 22 किलोमीटर है। पर्यटक सड़क मार्ग से भी कासारगोड की यात्रा कर पदन्ना बैकवाटर्स पहंुच सकते हैं।
12.499700,74.987000
12.499700,74.987000


































